Expedia

click here

Tuesday, January 17, 2012

3.4 फीसदी तक हुईं महंगी, मारुति की कारें


 मारुति सुजुकी इंडिया ने एंट्री लेवल सेडान डिजायर को छोड़कर अपने सभी मॉडलों के दाम 3.4 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। 
सूत्रों के  मुताबिक कीमत बढ़ोतरी 0.3 फीसदी से 3.4 फीसदी तक की गई है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया की कि बढ़े हुए दाम कल से ही लागू हो गए हैं।

मारुति सुजुकी महंगी कार किजाशी से लेकर इंडिया की मारुति-800 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है।किजाशी की कीमत 17.5 लाख रुपए है। मारुति-800 की कीमत 1.97 लाख रुपए से शुरू होती हैकंपनी ने डिजायर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है क्योंकि वह अगले महीने डिजायर का नया वैरिएंट लॉन्च करेगी।


No comments:

Post a Comment