रोहिणी सेक्टर-16 में रहने वाले नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वे सुबह की सैर के लिए घर से निकलने ही वाले थे कि उन्होंने आंगन में रखे टब के पानी में कंपन महसूस किया। यह स्थिति भले ही कुछ सेकेंड की थी, मगर वे इस बात से डर गए कि भूकंप कहीं तेज न हो जाए। उन्होंने तुरंत परिवार के लोगों को उठाया और सबको लेकर बाहर आ गए। राजधानी से सटे हरियाणा के सोनीपत व रोहतक जिलों में रविवार तड़के कम तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के झटके दिल्ली में रहने वाले लोगों ने भी महसूस किए। लोग भूकंप के डर के मारे अपने घरों से निकल आए।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 3.5 थी। तड़के 4.55 पर आए इस भूकंप का केंद्र रोहतक और सोनीपत के मध्य में था। यमुना विहार निवासी दयानंद ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर वे परिवार के साथ घर से निकल आए और पास के एक मैदान मे खड़े हो गए। भूकंप के झटके रुक-रुक कर तीन बार आए थे।

No comments:
Post a Comment