Expedia

click here

Sunday, January 15, 2012

ट्राएंगुलर वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान


 अगले महीने होने वाली ट्राएंगुलर वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के ख़राब प्रदर्शन के बावजूद वनडे टीम में कोई हैरान करने वाला बदलाव देखने को नहीं मिला है। चेन्नई में सिलेक्शन कमिटी की मैराथन बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने टीम की घोषणा की।कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही बनाया गया है।  
 सिलेक्टर्स ने चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहे तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और इरफान खान को टीम में जगह दी है। पंजाब के युवा स्पिनर राहुल शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। टीम में सचिन तेंडुलकर भी शामिल हैं। 
अधिकांश बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं और एक बार फिर सिलेक्टर्स ने वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और मनोज तिवारी पर ही भरोसा किया है।

 टेस्ट टीम में शामिल इशांत शर्मा के नाम पर विचार नहीं किया गया। आर. अश्विन और राहुल शर्मा के रूप में टीम में दो विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया गया है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

युवराज सिंह लीवर के ट्यूमर से उबर रहे हैं और हरभजन सिंह चोटिल हैं, जिसके कारण इन दोनों के नाम पर विचार नहीं किया गया।मौजूदा टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है और उनका ऐडिलेड में चौथे टेस्ट में खेलना तय है, क्योंकि भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का बैन लगा है।

भारत को एक और दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद पांच फरवरी से ट्राएंगुलर सीरीज खेली जाएगी, जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका है। 

वनडे और ट्वेंटी-20 टीम इस प्रकार है
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविंद्र, जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, पार्थिव पटेल, इरफान पठान और जहीर खान।
भले ही टीम कागज पर मजबूत दिख रही हो पर मिदन पर इस टीम का कैसा प्रदर्शन रहेगा यह कहा नही जा सकता.क्यूंकि जब-जब टीम कागजो पर मजबूत होती है मैदान पर कमजोर दिखाई देती है अब देखना यह होगा की क्या टीम इंडिया को फिर से हार का सामना करना पड़ता है या नहीं 

No comments:

Post a Comment