Expedia

click here

Saturday, January 7, 2012

पाकिस्तान ने छोड़े 176 भारतीय

पाकिस्तान ने कराची के लांधी जेल मे बंद 179 भारतीय मछुआरो और एक अन्य नागरिक को कैद से रिहा कर दिया है।पाकिस्तान के इस सदभावना  भरे कदम से भारतीय खुश  है  लेकिन अभी भी 276 मछुआरे पाकिस्तान में कैद हैं तथा 480 से भी ज्यादा नौकाएं पाकिस्तान के पास हैं।पाकिस्तान  से रिहा किये गये लोगो को लाहोर ले जायेंगे जहा से उन्हें रविवार को वाघा बोर्डर पर भारतीय प्रशासन को सोप दिया जायेगा.पाकिस्तान के इस कदम से भारतीयों की नजरो में कही न कही पाकिस्तान की तस्वीर सुधरने की उम्मीद है.

No comments:

Post a Comment