Expedia

click here

Monday, January 23, 2012

फिसला कच्चा तेल, सोने में सुस्ती


 चांदी में करीब आधे फीसदी की तेजी के साथ 32 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।जबकि कॉमैक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ 1,677 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में सपाट, जबकि चांदी में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं सोमवार को घरेलू बाजार में भी  चांदी करीब आधे फीसदी की उछाल के साथ 55,733 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।सोना हल्की तेजी के साथ 27,527 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था नायमैक्स पर कच्चा तेल 100 डॉलर के नीचे आ चुका है। वहीं घरेलू बाजार में सोमवार को कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 5,028 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी सुस्त कारोबार देखा जा रहा है।
सोना: बेचें-27,600, स्टॉपलॉस-27,2750, लक्ष्य-27,350
चांदी: बेचें-56,200, स्टॉपलॉस-56,800, लक्ष्य-55,200  
लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि घरेलू बाजार में सोमवार को कॉपर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 422 रुपये पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment