पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या करने वालों को एक अरब का ईनाम देने का ऐलान किया गया है । जम्मूहरी वतन पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि फतवा के मुताबिक 36 उलेमाओं ने मुशर्रफ के हत्या किए जाने को सही ठहराया था।गौरतलब है कि इस महीने के अंत तक मुशर्रफ के पाकिस्तान आने की सूचना दी जा रही है।जेडब्लूपी पार्टी के अध्यक्ष तलाल अकबर बुग्ती ने रविवार को कहा कि जो भी इस फतवे को पूरा करेगा, वह हमारा हीरो होगा।
पार्टी ने कहा की जो भी इस कार्य को करेगा उसे ईनाम के तौर पर एक अरब दिए जाएगे। जम्मूहरी वतन पार्टी के मुताबिक यदि कोई उर्दू बोलने वाला या सैनिक इस कार्य को पूरा करेगा तो उसे एक अरब के साथ- साथ 72 घंटे में 10 करोड़ रूपए वाला व्यावसायिक प्लॉट भी दिया जाएगा।कुछ ही दिन पहले अपने बयान में कहा था कि वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वापस देश लौटने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में पाकिस्तानी जनता को सही विकल्प की तलाश है।
अकबर खान बुग्ती और लाल मस्जिद के बेगुनाहों की हत्या का जिम्मेदार मानते हुए उलेमा- ए- इकरम ने मुशर्रफ को वजीबुल कत्ल करार दिया था। जिसके तहत हत्या करने को सही ठहराया गया।
खुलेआम मुशर्रफ की हत्या के बारे में सुनकर खुद मुशर्रफ का क्या हाल होता है यह तो मुशर्रफ के आने के बाद ही पता चलेगा. क्या पता मुशर्रफ वापस आये ही नही.

This comment has been removed by the author.
ReplyDelete