पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच आतंकी सोमवार को मारे गए। इस इलाके में पहले भी कई ड्रोन हमले हो चुके | मिसाइल हमले दत्ता खेल इलाके के मोहम्मद खेल और देगान में हुए।हैं। मिसाइल हमले के कारण कई घर नष्ट हो गए। कई लोगो को गंभीर छोटे आई.
मिसाइल हमलों के बाद भी ड्रोन विमान काफी देर तक इलाके के ऊपर चक्कर काटते रहे। बताया गया है हमलों में पांच आतंकी मारे गए । मारे गए लोग संभवत: विदेशी आतंकी थे। नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कारण नवंबर से ड्रोन हमले रोक दिए गए थे।
10 जनवरी को उत्तरी वजीरिस्तान में किए गए एक ड्रोन हमले में पाकिस्तानी नागरिक असलम एवान उर्फ अब्दुल्ला खुरासानी मारा गया था जिसने अल कायदा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। और यह एवान ऐबटाबाद शहर से ताल्लुक रखता था जहां अमेरिकी विशेष बलों ने पिछले साल अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

No comments:
Post a Comment