गुजरात के मुख्यमंत्री के पीएम पद की दावेदारी पर दिए गए अपने बयान से पलट गए बीजेपी अध्यक्ष नीतिन गडकरी| उन्होंने सोमवार को कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद होगा।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गडकरी ने इससे पहले एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है। बीजेपी किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं, पार्टी नेता मिलकर सही समय पर प्रधानमंत्री पद के लिये उम्मीदवार तय करते हैं।
उनसे सवाल पूछे जाने पर की क्या बीजेपी को अब मोदी को राष्ट्रीय स्तर जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए उन्होंने कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की असाधारण क्षमता है इसपर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए।

No comments:
Post a Comment