ईराक:बम धमाको में 60 लोगो की मोंत
ईराक के शिया इलाकों में 60 लोगों की मौत बम धमाको में हो गयी.इस बम धमाको में सैकड़ो लोगो के घायल होने की सम्भावना है.. दक्षिणी शहर नसीरिया में सबसे बड़ा हमला हुआ जहां एक आत्मघाती हमलावर ने शिया श्रद्धालुओं पर हमला किया. हादसे में 81 लोग घायल हुए और 44 लोग मारे गए हमलों के बाद देश में शिया और सुन्नी मुस्लिम गुटों के बीच हिंसा के बढ़ने की आशंका है. देश के शिया प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने 19 दिसंबर को दो सुन्नी नेताओं के इस्तीफे की मांग की थी जिससे बगदाद और देश के अन्य शिया इलाकों में बहुत हिंसा बढ़ी है
No comments:
Post a Comment