Expedia

click here

Monday, January 23, 2012

स्वर्ण मंदिर को अमेरिकी होस्ट ने "ऐशगाह" कहा

चर्चित अमेरिकी टीवी शो 'द टुनाइट शो विद जेय लिनो' के होस्ट जेय लिनो ने शो के दौरान सिखों के धार्मिक स्थल श्री दरबार साहिब यानी स्वर्ण मंदिर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर डाली। इस शरारती होस्ट ने अपने कार्यक्रम के दौरान इस पवित्र स्थल को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की ऐशगाह कह डाला। शो में स्वर्ण मंदिर की दमकती तस्वीर दिखाई गई और इसे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रेजिडेंट पद की दौड़ में शामिल मिट रोमनी का संभावित 'समर होम' बताया गया।भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।  इस आपत्तिजनक टिप्पणी से सिखों में आक्रोश है। सिखों ने इसके खिलाफ अमेरिका में बड़ी तादाद में प्रदर्शन किया। 
 पहले की गयी कुछ ऐसी ही गलतिया 
 2007 में उन्होंने सिखों को 'डायपर हेड्स' कह डाला था। इसके बाद 2010 में उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ओबामा को अपने भारत दौरे के दौरान दरबार साहिब नहीं जाना चाहिए। क्योंकि वहां उनको पगड़ी पहननी पड़ेगी। भाई हरजोत सिंह खालसा ने इसके खिलाफ एक ऑनलाइन कैंपेन भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सिखों के बारे में इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी कर अमेरिकी कानूनों को तोड़ा गया है।
जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया। वह इसके बारे में अनजान नहीं था। अमेरिकी सरकार को भी इस तरह की चीज पर विचार करना चाहिए। रवि ने भारतीय संवाददाताओं से कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है कि स्वर्ण मंदिर को दिखाने के बाद इस तरह की टिप्पणी की गई।' इसका अंजाम भी इनको भुगतना पड़ेगा. 

No comments:

Post a Comment