Expedia

click here

Saturday, January 7, 2012

बिग बॉस के विजेता की दौड़ में सिद्धार्थ और जूही आगे

बिग बॉस 5  का आज ग्रांड फिनाले है बिग बॉस में पांच फिनालिस्ट है जो बहुत जोड़- तोड़ के बाद  फाएनल तक   पहुचे है बिग बॉस के इस फिनाले में रिह्तिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा विशेष मेहमान के तोर पर आयेंगे . इसके अलावा  इमरान खान,करण जोहर भी विशेष अतिथि के तोर पर आयेंगे. कई टी.वी. कलाकार अपने डांस के जरिये फिनाले में रंग जमायेंगे.सुन्नी लिओन भी अपने डांस के जरिये फिनाले को रंगीन बनाने की कोशिश में है.सिद्धार्थ,आकाशदीप, जूही परमार, महक चहल, अमर उपाध्याय शो के पांच फाइनालिस्ट हैं और इन्हें में कोई एक बिग बॉस का विनर होगा| 
बिग बॉस के घर में सभी पक्के खिलाडी है  मगर लोकप्रियेता की बात करे तो जूही और सिद्धार्थ सबसे आगे है.


जूही की टी.वी.की दुनिया में एक अलग   पहचान है वह घर घर में एक आदर्श बहु के रूप में जानी जाती है वही दूसरी और सिद्धार्थ भी एक आम लड़के के किरदार को दर्शाते है सिद्धार्थ एम् .टी .वी के शो से युवाओ के चहेते है.जहा एक तरफ पुरानी पहचान है तो दूसरी तरफ वर्तमान का उभरता  हुआ सितारा.


अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ जूही से आगे चल रहा है.अब देखना यह होगा की क्या इन दोनों की इस जंग में कोई तीसरा ही ख़िताब और एक करोड़ रुपए ले जाता है सिद्धार्थ विजेता बनता है या जूही आज रात  को पता चल जायेगा.  
बिग  बॉस पांच का यह इस बार का एपीसोड अन्य साल की अपेक्षा कम लोकप्रिय रहा विदेशी कलाकार सन्नी और संजय -सलमान की जोड़ी भी इसकी लोकप्रियेता नही बड़ा  सकी. 

No comments:

Post a Comment