'कोलावेरी डी' गीत से रातों रात शोहरत हासिल कर संगीत की दुनिया में एक अलग ही मुकाम बनाने वाले दक्षिण की फिल्मों के अभिनेता धनुष ने हाल ही में हिन्दी फिल्म 'रांझना' साइन कर बॉलीवुड में प्रवेश कर लिया है। 'रांझना' का निर्देशन भी हिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद एल. राय कर रहे हैं।धनुष का चयन उनकी सादगी और लोकप्रियेता को देखते हुए किया गया है.
निर्देशक ने कहा कि "पिछले छह महीनों से मैं 'रांझना' के मुख्य किरदार के लिए एक साधारण लड़के की तलाश कर रहा था। मुझे ऐसे इंसान की जरूरत थी, जो पर्दे पर कमजोर दिखाई दे। धनुष बहुत साधारण और ईमानदार दिखते हैं, यही किरदार की मांग भी है।जब मैंने धनुष को तमिल फिल्म 'आदुकलाम' में देखा, तो मैंने तुरन्त ही उसे फिल्म में लेने का निर्णय कर लिया।
निर्देशक ने कहा कि "पिछले छह महीनों से मैं 'रांझना' के मुख्य किरदार के लिए एक साधारण लड़के की तलाश कर रहा था। मुझे ऐसे इंसान की जरूरत थी, जो पर्दे पर कमजोर दिखाई दे। धनुष बहुत साधारण और ईमानदार दिखते हैं, यही किरदार की मांग भी है।जब मैंने धनुष को तमिल फिल्म 'आदुकलाम' में देखा, तो मैंने तुरन्त ही उसे फिल्म में लेने का निर्णय कर लिया।
धनुष कि लोकप्रियेता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.कि उनके कोलावेरी डी गीत को एक ही दिन में करीब एक लाख लोगो ने देखा और पसंद किया.अभी भी इस गीत कि मांग कम नही हुई। ऐसे में उनका हिंदी फिल्म कि दुनिया में कदम रखना बहुत फायेदेमंद रहेगा इससे मुकर नही जा सकता। उनकी सादगी ने लोगो को इतना प्रभावित किया है तो उनकी सादगी एक अभिनेता के रूप में किस प्रकार लोगो को प्रभावित करती है यह तो उनकी एंट्री होने के बाद ही पता चलेगा.

No comments:
Post a Comment