Expedia

click here

Monday, January 23, 2012

पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम



  कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग के नाबाद शतकों के बूते ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट मुकाबले का पहला दिन अपने नाम कर लिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 335 रन बनाए|
 पोंटिंग और क्लार्क के बीच शतकीय साझेदारी हुई। माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग को काबू करने के लिए कप्तान सहवाग ने खुद गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन दोनों इन-फॉर्म बल्लेबाजों ने इसे भी फेल कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने से पहले 251 रन की नाबाद साझेदारी की।
 पर्थ टेस्ट की जीत के बाद से क्लार्क को उनके साथी खिलाड़ी डॉग (यानी कुत्ता) कहकर बुलाते हैं। कैप्टन क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म दर्शाते हुए करियर का 19वां शतक पूरा किया।

 - पोंटिंग ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बेहतरीन सैकड़ा जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक है। पोंटिंग ने ठोका शतक और बने 13 हजारी।टेस्ट में सेंचुरी लगाने के मामले में पोंटिंग दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के बराबर आ गए हैं। इससे पहले भारत के खिलाफ पारी का 81वां रन लेते ही पोंटिंग ने टेस्ट करियर के 13 हजार रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज हैं।
  अश्विन ने दूसरा विकेट लेते हुए एड कोवन को वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच करवाया। लक्ष्मण ने कोवन को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका। कोवन 30 रन बनाकर आउट हो गये। कप्तान सहवाग ने नई रणनीति लगाते हुए मैच के छठे ओवर में ऑफ स्पिनर आर अश्विन को गेंद थमाई।
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। आर अश्विन विनय कुमार के स्थान पर और रिद्धिमान साहा कप्तान एम एस धोनी की जगह एकादश में शामिल किए।
 ऑस्ट्रेलिया टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मिशेल स्टार्क की जगह स्पिनर नाथन लियोन को रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टौस जीतते हुए पहले  बल्लेबाजी का फैसला किया.

No comments:

Post a Comment