सीबीआई ने आज उत्तर प्रदेश में 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जिसके बाद इसी क्रम में पूर्व मंत्री और एक जमाने में मायावती के बेहद करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा के घर पर भी सीबीआई ने छापे मारे। बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी एमएलसी और एमएलए के घरों पर भी छापेमारी हुई है। दूसरी ओर गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अमेठी, मुरादाबाद और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई और जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं।
इसी घोटाले में शामिल कुछ ठेकेदार, अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।और भी गिरफ्तारियो की आशा है जब सीबीआई ने कुशवाहा के घर पर छापेमारी की तो उस समय कुशवाहा घर में नहीं मिले और जब कुशवाहा घर में नहीं मिले तो सीबीआई ने उनके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की।उनके घर की छानबीन की गयी जिसके बाद कुछ दस्तावेज सीबीआई ने जब्त कर लिए.
No comments:
Post a Comment