इराक में अमेरिकी आक्रमण के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति हुसैन को वर्ष 2006 में फांसी पर लटका दिया गया था। इराक सरकार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की कब्र की व्यक्तिगत यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।दो साल पहले सरकार हुसैन की कब्र की सामूहिक यात्रा पर भी रोक लगा चुकी है।
हुसैन के समर्थक और स्कूली बच्चे उनकी कब्र पर जन्मतिथि और बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आया करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इराक सरकार ने सलाहुद्दीन प्रांत में बनी पूर्व राष्ट्रपति की कब्र की व्यक्तिगत यात्रा पर रविवार से रोक लगा दी है।
प्रशासन को हुसैन की कब्र पर किसी भी प्रकार की यात्रा को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। देश के पूर्व शासक को उनके दो बेटों और दूसरे रिश्तेदारों के साथ सलाहुद्दीन में स्थित उनके गृहनगर अल अउजा में दफनाया गया है।
हुसैन को मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप में वर्ष 2006 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।


No comments:
Post a Comment