बम धमाका मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे जमरूद के एक पुराने पेट्रोल पंप के करीब तीरह बस स्टैंड पर खड़ी यात्री वैन में हुआ.पाकिस्तान के कबायली इलाके खैबर एजेंसी के तहसील जमरूद में एक यात्री वैन में बम धमाका हुआ जिसमे छह सुरक्षाकर्मियों समेत 30 लोग मारे गए हैं, जबिक 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.जमरूद तहसीलदार के मुताबिक धमाके के नतीजे में कई दूसरी गाड़ियाँ तबाह हो गई.
तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. तहरीक-ए-तालेबान दर्रा आदम खेल के प्रवक्ता मोहम्मद का कहना है कि उसकी संस्था ने हमले नहीं किए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जिस बस स्टेंड में धमाका हुआ है यह ज़ख़ा ख़ेल कबीले का स्टैंड था और ज़ख़ा ख़ेल कबायली तीरह के लिए इसी बस स्टैंड का इस्तेमाल करते हैं.यह वह इलाक़ा है जहां तहरीक-ए-तालिबान का खासा असर है
पाकिस्तान में हो रहे धमाको के लिए कोंन जिम्मेदार है अभी तक इसका साबुत नही मिल पाया है.

No comments:
Post a Comment