अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी से अलग होते ही मुलायम सिंह यादव पर किया वार. अमर सिंह पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए थे लेकिन अब उनसे अलग होकर अपनी एक अलग ही पार्टी बना ली है.
पार्टी में यादवों में भी सिर्फ मुलायम सिंह यादव परिवार की ही चलती है। डीपी यादव को पार्टी में शामिल किए जाने और फिर निकाले जाने के संबंध में दिए गए बयान को लेकर मोहन सिंह को प्रवक्ता के पद से हटाए जाने पर टिप्पणी करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मैं ठाकुर था मुझे निकाल दिया गया, मोहन सिंह क्षत्रिय हैं उनका भी मुंह बंद कर दिया गया, डीपी यादव मामले में आजम खां साहब को जवाब देकर अखिलेश यादव ने उन्हें भी पार्टी में उनकी जगह बता दी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी को यूपी के लोगों की पार्टी नहीं कहा जा सकता।
अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के बारे में कहा कि मैं ही अखिलेश को राजनीति में लाया था। मैं ही अखिलेश को पढ़ाई कराने के लिए आस्ट्रेलिया लेकर गया था। लेकिन वह अपने सरदार दोस्त के साथ कनाडा भाग गए और पढ़ाई पूरी नहीं की। उन्होंने अखिलेश के उस दावे को भी झूठ बताया कि उन्होंने पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई की है। अमर ने कहा- कोई उनसे यह भी तो पूछे कि आखिर वह डिग्री है कहां।
अमर सिंह ने कहा की सपा सिर्फ यादवो की पार्टी हैइसमें जायदातर यादव ही है और इन यादवो में जायदा मुलायम सिंह यादव के परिवार की चलती हैअमर सिंह ने बताया की मुलायम के बेटों प्रतीक यादव और अखिलेश यादव ने पहाड़ी ठाकुरों की बेटियों से शादी की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने पिता के विरोध के बावजूद अपनी पसंद की लड़की से शादी की और इसमें मैंने उनका साथ दिया।अमर सिंह ने खा की पार्टी सिर्फ नाम की है ये तो यादवो का खंडन ही है

No comments:
Post a Comment