Expedia

click here

Friday, January 6, 2012

दिल्ली में ओलो की बरसात


 उत्तर  भारत में जहा  कोहरे और बारिश ने पहले ही जीवन को इतना प्रभावित कर रहा है वही ओलो  की बारिश ने ठण्ड को और आधिक बढ़ा दिया है श्रीनगर और दिल्ली  में ओलो की बारिश हुई.वही शुक्रवार को अमृतसर में भी ओले पड़े। दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा।दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से ठंड भी काफी बढ़ गई।कहा जा रहा है कि यदि  मौसम इसी प्रकार का रहा तो ठण्ड और आधिक बढ़ने के आसार है 



No comments:

Post a Comment