अफगानिस्तान की 15 साल की बहु पर किये गये अत्याचार.इस लड़की का नाम सेहर है जिसे उसके ससुराल वालो ने मिलकर ६ महीने तक बाथरूम में बंद रखा. इंसानियत की सारी हदे पार करते हुए उसके पति ने उसके नाख़ून तक उखाड़ डाले.कई कई दिन तक खाने को खाना नही दिया गया.एक बार घर से भागने की कोशिश की तो उसकी सभी घर वालो ने मिलकर पिटाई की. खाने के नाम पर सिर्फ इतना दिया जाता जिससे वह जिन्दा रह सके. पानी भी सिर्फ नाममात्र के लिए दिया जाता था.पति सिगरेट से जलाता था और ननंद डंडो से पिटाई किया करती थी अपने घर वालो को बताने की कोशिश करती तो उसे जलाया जाता.सास उसके बाल पकड़ कर उसको मारती. ससुर ने भी सारी हदे पार करते हुए अपनी बहु को बेदर्दी से मारा.
इस समय यह लड़की काबुल के अस्पताल में भर्ती है जिसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान और जख्म है जो उस घर में हुए अन्याय की दास्ताँ बया कर रहे है.इसके घर वाले यही सोच रहे होंगे की क्यों इतनी छोटी सी उम्र में बेटी की शादी कर दी.क्यों उन जालिमो के घर अपनी बेटी को भेजा.
डॉक्टर्स के मुताबिक काफी समय से कुछ न खाने की वजह से उनमे बहुत जायदा कमजोरी है और काफी प्रताड़ित किये जाने की वजह से उनके शरीर पर बहुत जायदा जख्म है.वह इस वक्त मानसिक रूप से भी स्वस्थ नही है
इस समय यह लड़की काबुल के अस्पताल में भर्ती है जिसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान और जख्म है जो उस घर में हुए अन्याय की दास्ताँ बया कर रहे है.इसके घर वाले यही सोच रहे होंगे की क्यों इतनी छोटी सी उम्र में बेटी की शादी कर दी.क्यों उन जालिमो के घर अपनी बेटी को भेजा.
डॉक्टर्स के मुताबिक काफी समय से कुछ न खाने की वजह से उनमे बहुत जायदा कमजोरी है और काफी प्रताड़ित किये जाने की वजह से उनके शरीर पर बहुत जायदा जख्म है.वह इस वक्त मानसिक रूप से भी स्वस्थ नही है

No comments:
Post a Comment