Expedia

click here

Monday, January 23, 2012

राहुल गाँधी पर जूते से वार

नेताओ  को भले ही लोग छुप  छुप  कर गाली देते हो या उनकी हरकतों के लिए, उनके द्वारा किये गये वादों से  मुकरने पर  जनता उनको कितना ही कोसे  परन्तु सामने से नेताओ पर वार करने वाले बहुत  कम होते है.पिछले दिनों ऐसे कई वीर लोग सामने आये जिन्होंने इन नेताओ के झूठे वादों  का मुहतोड़ जवाब दिया।  नेताओं पर जूते फेंकने का सिलसिला नहीं थम रहा. इस बार निशाने पर आए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी. देहरादून के विकासनगर में एक चुनावी रैली के दौरान एक युवक ने राहुल गांधी की ओर जूता फेंका, राहुल उस वक्त मंच पर भाषण दे रहे थे. बाद में सुरक्षा कर्मी युवक को वहां से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले गए.अब सुरक्षा कर्मियों को कोन बताये की जनता इन झूठे नेताओ के झूठे को सुनना नही चाहती ।

No comments:

Post a Comment