Expedia

click here

Friday, January 27, 2012

अब बीजेपी भी करेगी गौ दान



उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोगो को लुभाने के लिए सपा की तरह ही लुभावने वादे करने शुरू कर दिए है अभी  कुछ दिन पहले ही सपा ने विधार्थियों को लेपटोप देने और अन्य भी कई वादे किये । भारतीय जनता पार्टी भी वही पैतरे अपना रही है  लोगो से तरह-तरह के वादे कर उनके वोट अपनी तरफ करने के लिए पार्टी ने राज्य के गरीब तबके को लुभाते हुए ऐलान किया, 'बीजेपी सत्ता में आई तो गरीबों के लिए चिकित्सा कार्ड बनेंगे। गरीब वर्ग के लोग किसी भी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को एक गाय दी जाएगी। गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का भी वादा है। वृद्धावस्था समेत कई पेंशनों की रकम को बढ़ाया जाएगा। पांच हजार की कीमत पर छात्रों को लैपटॉप, एक हजार पर टैबलेट, छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। गरीब छात्रों को लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया है। सत्ता में आने पर बीजेपी ई-गवर्नेंस में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी।

 राज्य में बड़ी तादाद में मौजूद बेरोजगारों को अपना हथियार बनाते हुए उन्हें उपयोग करते हुए । पार्टी ने पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा भी किया है। 1.5 लाख शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा भी किया गया है। साथ ही शिक्षकों की नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

जहा  एक तरफ पार्टिया अपने -अपने वोट्स एकठे करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है वही दूसरी ओर एक दुसरे पर अंगुलिया उठा रहे है दुसरे को नीचा दिखाते हुए अपने आप को उचा उठाने में लगी हुई है.  इसी की संख्या में आजा़द ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बना पाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटें जीतेगी।' 
पार्टियों कि इस जद्दोजेह्त में कोन किस पर भारी पड़ता है तथा  किस पार्टी कि बातो और वादों पर जनता विश्वास करती है यह देखने वाली बात होगी ।

No comments:

Post a Comment