Expedia

click here

Saturday, January 7, 2012

भगोड़े राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ किये जायेंगे गिरफ्तार


 पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ  किये जायेंगे  इस वक्त मुशर्रफ़ पाकिस्तान में नही है जैसे ही वह लोटेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। संघीय जांच एजेंसी [एफआईए] के अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने शनिवार को कहा कि ऐसा इसलिए कि आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर रखा है।पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ दुबई और लंदन में रहकर स्वत: निर्वासित जीवन जी रहे हैं। मुशर्रफ़ के 25 या 27 जनवरी को पाकिस्तान  से लौटने की आशा है जिससे वह अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग [एपीएमएल] का नेतृत्व कर सकें। रावलपिंडी की ने पिछले साल मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित किया था। अदालत के कई आदेश के बाद भी मुशर्रफ ने इस मामले की जांच में सहयोग नहीं किया. जब मुशर्रफ राष्ट्रपति तब ही  2007 में  बेनजीर की हत्या हुई थी

मुशर्रफ की पत्‍‌नी का कहना है कि उन्हें अदालत ने गलत ढंग से घोषित अपराधी करार दिया है। जब भुट्टो कि हत्या का मुकदमा शुरू हुआ उससे पहले ही मुशर्रफ विदेश जा चुके थे. अदालत ने बेनजीर हत्याकांड की सुनवाई भी 17 जनवरी तक टाल दी है।

No comments:

Post a Comment