आरूषि हत्याकांड मामले में उसके पिता राजेश तलवार की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट. तलवार और उनकी पत्नी पर शीर्ष न्यायालय ने आरूषि और अपने नौकर की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.आपराधिक कार्यवाही खत्म करने की तलवार दंपती की अर्जी को खारिज कर दिया गया था कि वे इस हत्याकांड में अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेंगे.
15..16 मई 2008 की रात नोएडा स्थित तलवार दंपती के निवास पर उनकी बेटी आरूषि मृत हालत में मिली थी. उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. शीर्ष न्यायालय ने छह जनवरी को दंत चिकित्सक दंपती से नौवीं कक्षा की छात्रा और हेमराज की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने को कहा था.लम्बे वक्त से चल रहे इस मुक़दमे में कब तक फैसला आएगा यह तो अगली सुनवाई के बाद ही पता चलेगा.
पीठ ने कहा था कि उनके (तलवार दंपती) खिलाफ संज्ञान लेने के गाजियाबाद के मजिस्ट्रेट के आदेश में और उन पर मुकदमा चलाए जाने में कुछ भी गलत नहीं था क्योंकि निचली अदालत के न्यायाधीश ने सोच विचार कर आदेश जारी किया था तलवार दम्पति को लेकर शीर्ष अदालत में क्या मोड़ आता है ये कल पता चलेगा

No comments:
Post a Comment