Expedia

click here

Tuesday, January 10, 2012

भारतीय छात्र गुरदीप का शव मिला,ब्रिटेन में हुई मौत

20 वर्षीय गुरदीप ब्रिटेन में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था।  31 दिसंबर को गुरदीप लापता हो गया था  ब्रिटेन के मेनचेस्टर में लापता भारतीय मूल के छात्र गुरदीप हेयर का शव पुलिस को मिल गया है। स्थानीय समयानुसार सोमवार को 2.50 बजे पुलिस को यार्क सिटी सेंटर के नजदीक एक नदी से शव मिला था। शव की पहचान गुरदीप के रूप में उसके परिवार ने कर ली है पुलिस ने शव मिलने की जानकारी देते हुए बताया की गुरदीप का शव एक नेहर में मिला है.शव का पोस्टमार्टम का किया जायेगा.अभी तक पुलिस गुरदीप की मौत को रहस्य नही मान रही है.पुलिस का कहना है कि यह क़त्ल नही है. गौरतलब है कि दिसंबर में ही तीन भारतीयों कि हत्या के मामले सामने आये. 30 दिसंबर को ही पुणे के छात्र अनुज बिडवे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लंदन पुलिस अनुज की मौत को नस्लीय हिंसा का मामला मानकर जांच कर रही है। क्या कर रही है पुलिस क्यों हर बार हत्या होने के बाद हत्या कि वजह खोजी जाती है क्यों हत्यायो को रोक नही पाती.यह इसे सवाल है जो हर हिन्दुस्तानी के मन में उठते होंगे जो गुरदीप और अनुज के घर वाले भी पूछते होंगे 

No comments:

Post a Comment