Expedia

click here

Wednesday, February 8, 2012

अन्ना:तीनो पूर्व मंत्रियो को विधानसभा से बर्खास्त कर जेल भेजे

 कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर पोर्न फिल्म देख रहे तीनों पूर्व मंत्रियों को समाजसेवी अन्ना हजारे ने विधानसभा से बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की है। अन्ना ने कहा कि विधानसभा और संसद लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं। इसमें बैठकर अश्लील फिल्म देखने वाले संविधान का अपमान करने के दोषी है।अन्ना ने कहा  की ये सिर्फ भाजपा का ही हाल है इस तरह के नेता हर पार्टी में देखने को मिल जायेंगे.  इन्हें टिकट देने की होड़ लगी रहती है। ऐसे लोगों के हाथों में देश और देश की जनता का भविष्य खतरे में है। 
अन्ना ने कहा है कि अब देश में व्यापक व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है। ऐसे लोगों से लोकतंत्र और संसद को बचाने के लिए जनता को सामने आना होगा।जो लोग विधानसभा जैसे पवित्र  जगह पर जहा  देश का भविष्य तय होता है वहा बैठकर भी देश के बारे में नही सोच सकते तो फिर आगे इनसे क्या उम्मीद की जाये । इसे लोगो को तुरंत जेल भेज दिया जाये ।

No comments:

Post a Comment