Expedia

click here

Wednesday, February 15, 2012

नवम्बर में जीतेंगे फिर ओबामा राष्ट्रपति चुनाव


दिसंबर के शुरुआती दिनों से धीमी दिख रही ओबामा की पॉपुलैरिटी अब 50 फीसदी का आंकड़ा छू गई है। इससे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत की उम्मीद काफी बढ़ गई है। न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मई 2010 के बाद से लेकर अब तक यह ओबामा का सबसे अच्छा पॉपुलैरिटी ग्राफ है। हालांकि, मई 2011 में जब अमेरिकी नेवी सील्स ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, उस वक्त भी ओबामा की रेटिंग में हल्का सुधार हुआ था।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के लिए अच्छी खबर है। उनकी रेटिंग्स में सुधार हुआ है यह उस वक्त हुआ है, जब अमेरिकी जनता में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आशावाद बढ़ रहा है। मौसम शुरू होने के बाद से पहली दफा डेमोक्रेटिक के साथ-साथ रिपब्लिकन मतदाताओं ने कहा, वे और बार की तुलना में 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। 
एक नए सर्वे के नतीजे बताते हैं कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का दावा कर रहे मिट रोमनी और रिक सैंटरम के बीच कड़ी टक्कर है। सैंटरम को जहां 34 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया, वहीं रोमनी को 32 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है। 
 सर्वे के मुताबिक, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए चार-चार रिपब्लिकन नेताओं से अकेले टक्कर ले रहे डेमोक्रेट पार्टी के ओबामा को संघीय बजट घाटे से ठीक तरीके से न निपटने के कारण काफी कम अंक मिले। इस मामले में 59 फीसदी लोगों ने उन्हें नामंजूर कर दिया। 

2 comments:

  1. good i realy like that person he is the best.

    ReplyDelete
  2. sirf yhi ek esa insan hai jo kehta hai vo karta hai i like that kash india ke neta bhi ese hi hote i think india mei aaker tution dena chahiye obama ko.

    ReplyDelete