महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को केंद्रीय मंत्रिमंडल से भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को हटाने की मांग की ।भारतीय जनता पार्टी ने यह मांग की है कि विलासराव देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य के भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगंटीवर ने कहा कि अगर देशमुख पद नहीं छोड़ते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें मंत्रालय से हटा देना चाहिए। हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता सुभाष घई को गोरेगांव फिल्मसिटी में फिल्म संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के लिए दी गई 20 एकड़ जमीन महाराष्ट्र सरकार को वापस करने का निर्देश दिया है।बंबई हाईकोर्ट ने पाया है कि सुभाष घई के कंपनी मुक्ता आर्ट्स के लिए किए गए जमीन के गैरकानूनी सौदे में देशमुख शामिल थे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में देशमुख के खिलाफ जमीनों के दो और मामले चल रहे हैं जिन पर जल्द ही फैसला आएगा।मुंगंटीवर ने एक और मामले को उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री देशमुख के इशारे पर कांग्रेस विधायक दिलीप सानंदा के साहूकार पिता पर पुलिस कार्रवाई रोकने के लिए 10 लाख रुपये जुर्माना भरा था।

No comments:
Post a Comment