Expedia

click here

Monday, February 13, 2012

दिल्ली में पीएम आवास के पास कार में हुआ बम ब्लास्ट

दिल्ली में पीएम आवास के पास एक कार में बम ब्‍लास्‍ट हुआ है।इस घटना में चार लोग मामूली रूप से जख्‍मी हुए हैं। यह धमाका दोपहर बाद तीन बजकर 54 मिनट इजरायली दूतावास की कार में हुआ है। औरंगजेब रोड पर हुए इस हादसे का शिकार हुई इनोवा कार धू-धू कर जलने लगी और खाक हो गई। धमाका इतना जबरदस्‍त था कि इस कार के आसपास पांच अन्‍य गाडियों के शीशे भी टूट गए हैं।
  मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक इस कार का पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने कार के पीछे से कोई सामान रख दिया।  इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली दूतावास के लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले इसी तरह की घटना जॉर्जिया में भी इजरायली दूतावास में हुई। 
 पीएम आवास से पांच सौ मीटर दूर हाई सिक्‍योरिटी जोन में यह हादसा हुआ है। बम निरोधक दस्‍ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। धमाके की जांच की जा रही है।



2 comments: