बस चुनाव निपटने की देर है।पहले से ही महंगे पेट्रोल के दाम जल्दी ही एक बार फिर आपको तकलीफ देने वाले हैं। इसके दामों में कुछ नहीं तो 3 रुपये तक की बढ़ोतरी जरूर हो सकती है। पिछले साल एक दिसंबर से पेट्रोल की कीमतें यथावत हैं। उतर प्रदेश, पंजाब जैसे बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते ऐसा हुआ है। इस दौरान इंडियन ऑयल को करीब 443 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
फिलहाल तेल कंपनियों को पेट्रोल की बिक्री पर 3 रुपये से 3.20 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय को यह भी बता दिया गया है कि कच्चे तेल [क्रूड] के मौजूदा मूल्यों को देखते हुए कंपनी के लिए पेट्रोल की कीमत बढ़ाना जरूरी है। पेट्रोल को नियंत्रणमुक्त करने के बाद इसके दामों को क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर बढ़ना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
एक दिसंबर को जब पेट्रोल की कीमत घटाकर 65.64 रुपये प्रति लीटर की गई थी, तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 109 डॉलर प्रति बैरल से नीचे थे। अब ये बढ़कर करीब 118 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment