विदेशो में हो रहे भारतीय छात्रों पर हमले रुकने का नाम नही ले रहे। हर महीने किसी न किसी छात्र के साथ कोई न कोई घटना की खबर आ ही जाती है.ब्रिटेन में फिर एक भारतीय छात्र पर नस्ली हमला हुआ है। लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र आंध्र प्रदेश के प्रवीण रेड्डी [26] पर शुक्रवार रात न्यूहैम इलाके में चाकू से हमला किया गया। प्रवीण की हालत गंभीर है।स्कॉटलैंड यार्ड के एक बयान में कहा गया है, 'न्यूहैम अस्पताल ने शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना दी कि करीब 20 वर्षीय एक युवक को बुरी तरह जख्मी हालत में भर्ती किया गया है। युवक की हालत गंभीर है। उस पर यह हमला ई-13, केंट स्ट्रीट स्थित उसके फ्लैट पर किया गया। न्यूहैम बरो के जांचकर्ता घटना की तहकीकात कर रहे हैं।' लंदन पुलिस 'स्कॉटलैंड यार्ड' ने हालांकि इसे नस्ली हमला मानने से इंकार किया है। स्कॉटलैंड यार्ड ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब डेढ़ माह पहले ही मैनचेस्टर में इंजीनियरिंग के छात्र अनुज बिदवे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रवीण के माता-पिता हैदराबाद में रहते हैं। उन्होंने अपने बेटे की देखरेख के लिए भारत सरकार से जल्द वीजा दिलाने की मांग की है। प्रवीण के पिता सुधाकर रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद में कहा, 'प्रवीण ने कल सुबह ही मुझसे और अपनी मां से बात की थी। उसने बताया था कि एक शादी में शामिल होने के लिए वह 17 फरवरी को हैदराबाद आने वाला है। देर रात मुझे उस पर हमले की सूचना मिली। लंदन पुलिस ने हमें बताया कि प्रवीण पर चाकू से हमला हुआ है। उसे तीसरी मंजिल से खिड़की से बाहर फेंक दिया गया।' सुधाकर के मुताबिक प्रवीण पर यह हमला भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे हुआ। वह अपने फ्लैट पर एक दोस्त का जन्मदिन मना रहा था।ब्रिटेन में भारतीय छात्र पर घातक हमले ने विदेश मंत्रालय की परेशानी बढ़ा दी है। मंत्रालय ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से मामले में रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित छात्र के परिजनों को भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
पिछले डेढ़ महीने के दौरान ब्रिटेन में यह चौथी वारदात है जिसमें पीड़ित भारतीय समुदाय का है। पुणे निवासी बिदवे की गत 26 दिसंबर को ग्रेटर मैनचेस्टर के सालफोर्ड इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कई दिन से लापता भारतीय छात्र गुरदीप हायर की गत 10 जनवरी को मैनचेस्टर सिटी सेंटर के पास लाश मिली थी। इसके एक दिन बाद ही भारतीय मूल के अवतार सिंह कोलर [62] और उनकी ब्रिटिश पत्नी कैरोल [58] की बर्मिघम स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी।
ब्रिटेन में अगस्त, 2011 के दंगों के बाद भारतीय छात्रों पर हमले की घटनाओं ने भारत की परेशानी इसलिए भी बढ़ाई है क्योंकि वहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अध्ययनरत हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटेन में करीब 35 हजार भारतीय छात्र हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने शनिवार को यहां बताया कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने प्रवीण रेड्डी के पिता से बात कर वीजा दिलाने में पूरी मदद का आश्वासन दिया। मामले में विदेश मंत्रालय के दखल के बाद नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने रेड्डी परिवार को रविवार को वीजा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment