मुख्यमंत्री ममता को लिखे पत्र में गेट्स ने उन्हें पोलियो रहित प्रदेश बनाने के लिए बधाई दी है। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के उप प्रमुख बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन के कार्यो के लिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की प्रशंसा की है। गेट्स के अनुसार यह केवल भारत के लिए ही मील का पत्थर नहीं है बल्कि समूचे विश्व के लिए यह गौर करने वाली बात है दुनिया के सबसे ज्यादा अमीरों में शुमार बिल गेट्स की संस्था अभावग्रस्त लोगों के बीच बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई तरह के नि:शुल्क कार्यक्रम चलाती है।पत्र में ममता की नेता के रूप में छवि से रोग उन्मूलन के टीकाकरण अभियान में काफी मदद मिलने की बात कही गई है।बंगाल में पिछले एक साल में पोलियो का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। । इसका अत्यधिक खतरे वाले घुमंतू परिवारों को काफी लाभ हुआ है।

No comments:
Post a Comment