अभिनेत्री नगमा को कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया झटका। बिजनौर में अभिनेत्री नगमा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने यूपी के चुनाव में एक नए विवाद को जन्म दे दिया।घटना बीते बुधवार की है। बरहापुर से कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी ने नगमा को माला पहनाते वक्त उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की। इसपर अभिनेत्री नगमा ने उनका हाथ झटक दिया। हुसैन अंसारी यहीं नहीं रुके और नगमा की आंख और जुल्फों की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए।मंच पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी के समझाने से भी कांग्रेस प्रत्याशी नहीं माने और नगमा की सुंदरता का गुणगान करते रहे। स्थिति यहां तक पहुंची कि नाराज नगमा मंच छोड़ कर चली गईं।
बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी की इस हरकत पर सवाल उठाए हैं और पार्टी महासचिव राहुल गांधी से ऐसे प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा की है। सोचने वाली बात यह है की हमेशा स्वच्छता का दावा करने वाली कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में टिकट कैसे दे दिया। गांधी के इस चुनाव में सेनानी लगातार ऐसी ही हरकत कर रहे हैं।क्या यही पैतरा अपना रही है कांगेस चुनाव जीतने के लिए। कम से कम एक महिला के साथ ऐसे व्यवहार पर राहुल को कार्रवाई करनी चाहिए।

No comments:
Post a Comment