बॉलीवुड में कुछ खास नही कर पाने के बाद अब अभिनेत्री एशा देओल अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर बसाने जा रही हैं। उनकी मां हेमा मालिनी ने बताया की उनकी सगाई बहुत जल्द होगी.वेलेंटाइन डे के ठीक दो दिन पहले वह अपने ब्वायफ्रेंड भरत तख्तानी के साथ सगाई करने जा रही हैं। दोनों पिछले 13 महीने से एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे थे। भरत पेशे से बिजनेसमैन हैं। हेमा ने सगाई की पुष्टि तो की है, लेकिन उन्होंने शादी की तारीख के बारे में अभी कुछ नहीं बताया। उनका कहना है की हम सिनेमा जगत से जुड़े हैं इसका मतलब यह नहीं कि हमारी कोई निजी जिंदगी नहीं है। हेमा के घर सगाई की तैयारियां जोरों से चल रही है। उनके घर पर फूलों से भरी दो गाडि़यां आ गई।
पिछले दिनों आई उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म टेल मी ओ खुदा के रिलीज होने के बाद से ही एशा की शादी की अटकलें थीं। सूत्रों का कहना है कि समारोह बेहद भव्य स्तर पर होगा, लेकिन मेहमान बेहद करीबी होंगे। उनके एक करीबी मित्र का कहना है कि वह फिलहाल दिल्ली में हैं और मीडिया से दूर रहना चाहती हैं।


No comments:
Post a Comment