Expedia

click here

Friday, February 17, 2012

राहुल राजनीति में बच्चे और माँ ड्रामेबाज है:गडकरी

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज। कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी है। सोनिया राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की ताक में हैं। उसी प्रकार सपा पिता-पुत्र की पार्टी है। मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
  कांग्रेस पार्टी यदि चुनाव में जीत गई, तो राहुल गांधी अपनी पैंट-शर्ट फाड़ कर फेंकना शुरू कर देंगे। इसे देख कर तब हैरानी नहीं होगी। मंच पर पेपर फाड़े जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि, राहुल अभी कागज फाड़ रहे हैं, कल कपड़े भी फाड़ने लगेंगे।
गडकरी ने कहा कि राहुल राजनीति में अभी बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि,राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करने की उनमें परिवक्वता नहीं है। इससे राहुल का बचपना झलकता है। राहुल की इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने के लिए उनमें परिपक्वता नहीं है। इसे किसी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। वह प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है।
 सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा कि सोनिया के जीवन का अंतिम लक्ष्य कांग्रेस महासचिव व बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। गडकरी ने कहा, "कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी है और सोनिया का अंतिम लक्ष्य राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में देखना है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस जहां दिल्ली लूटने में व्यस्त है, वहीं लखनऊ की 'रानी' ने प्रदेश को जमकर लूटा है। भ्रष्टाचार और गुंडाराज ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है
 गडकरी ने  समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी है उसी प्रकार सपा पिता-पुत्र की पार्टी है। सोनिया राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की ताक में हैं तो मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
 उन्होंने कहा, "कांग्रेस के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बटला हाउस मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के शव देखकर सोनिया गांधी रोई थीं। यह सब वोट हासिल करने के लिए किया जा रहा है।"
 

 

No comments:

Post a Comment