वादा रहा प्यार से प्यार.. का अब हम न होंगे जुदा।संदीप और शिखा ने वादा दिया सात जन्म साथ चलने का। प्रोमिस डे पर शनिवार को यही कहा शिखा ने सिविल लाइन के संदीप से। इन दोनों ने वादा किया और वो भी अकेले में नहीं सैकड़ों लोगों के सामने अग्नि को साक्षी मानकर। प्रोमिस डे पर अलग-अलग रिश्तों ने कई वादे किए। किसी ने सात जन्मों का, किसी ने जिंदगी के सफर में हाथ थामे रखने का तो किसी ने जिंदगी में आगे बढ़ने का व अच्छा नागरिक बनने का।तो संदीप और शिखा ने वादा दिया सात जन्म साथ चलने का। संदीप व शिखा इस बात से बेहद उत्साहित थे कि वेलेंटाइन डे के प्रोमिस डे पर वे शादी के बंधन में बंध गए।वादे करने वाले दिन एक ऐसा वादा किया जो जिन्दगी भर निभाएंगे।सच्चा वादा करने का इससे बहतर दिन और कोन सा हो सकता था।

so nice this was the real love i hope they always be together
ReplyDelete