कैंसर का इलाज करा रहे युवराज सिंह कीमोथेरेपी का दूसरा चरण पूरा कर चुके हैं।अमेरिका के बोस्टन से युवी ने ट्विटर के जरिए यह तो जताया है कि दवाइयों से वह कमजोर हो गए हैं लेकिन अब भी मजबूती से आगे बढ़ने का उनका हौसला डगमगाया नहीं है। 'आज कीमोथेरेपी का दूसरा साइकिल खत्म हो गया। ब्लीयोमाइसिन की डोज से कमजोरी बढ़ गई है लेकिन भरोसा है कि कल तक सब बेहतर हो जाएगा। मेरा अगल स्कैन सात मार्च को होगा।' युवराज सिंह जनवरी से बोस्टन में अपने कैंसर का इलाज करा रहे हैं जिस दौरान कई हस्तियां भी उनसे मिलने अमेरिका पहुंचीं। जाहिर तौर पर मौजूदा समय में खराब दौर से गुजर रही टीम इंडिया को अपने मध्यक्रम में इस बल्लेबाज की कमी महसूस हो रही होगी, फैंस और खुद टीम के खिलाड़ी यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही यह विस्फोटक बल्लेबाज मैदान पर उतरे ताकि टीम इंडिया एक बार फिर विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सके।
युवराज ने हाल ही में ट्वीट किया था कि ब्लीयोमाइसिन दवा लेना उनके लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है लेकिन वह यहां भी क्रिकेट के मैदान की तरह हौसला नहीं खोने वाले।

No comments:
Post a Comment