केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ सहित 30 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में जो प्रमुख नाम उभरकर सामने आ रहे हैं उसमें लखनऊ निवासी दवा सप्लायर और ठेकेदार गुड्डू खान और वाराणसी निवासी दवा सप्लायर महेंद्र पांडेय प्रमुख हैं। ये दोनों बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक राम प्रसाद जायसवाल के करीबी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जायसवाल अस्पतालों को दवा सप्लाई के ठेके दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते थे। सीबीआई उनसे पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, दवाओं की खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली में गुरुवार को चार नई एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में सीबीआई अब तक आठ एफआईआर दर्ज कर पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक एस.पी. राम सहित कुल आठ अधिकारियों और ठेकेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है।उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई की टीमों ने लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, बस्ती, देवरिया, बहराइच, बलिया, गोंडा और गाजीपुर में डॉक्टरों, दवा सप्लायर करने वाली कंपनी से जुड़े लोगों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे मारे।

No comments:
Post a Comment