भारतीय फिल्म गट्टू को प्रतिष्ठित 62वें बर्लिन फिल्म समारोह में एक विशेष सम्मान दिया गया है। यह फिल्म बच्चों के लिए बनी फिल्मों से संबंधित है। फिल्म को जनरेशन के प्लस श्रेणी के पुरस्कार से नवाजा गया।फिल्म में स्कूल जाने के लिए अपने रिश्तेदार के कबाड़ के धंधे को छोड़कर भागने की इच्छा रखने वाले एक अनाथ बच्चे की कहानी को दर्शाया गया है।फिल्म का निर्देशन करने वाले राजन खोसा ने कहा, मैं बहुत रोमांचित हूं। भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी ने उनकी फिल्म का निर्माण किया था। उन्होंने कहा, वयस्कों से कहना चाहता हूं कि पूरी दुनिया में यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्चा सड़क पर नहीं बल्कि स्कूल के विश्वसनीय वातावरण में रहे।मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों में विश्वास रखें और आपके सपनें सच होंगे ।
i really like that movie.it is good.it is good
ReplyDelete