सत्ता में चूर एक और अय्याश ने दिखाया अपनी रिश्तेदारी का रुतबा।पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार एक बार फिर विवादों में हैं। ममता के भतीजे आकाश बनर्जी द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे आकाश बनर्जी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तमाचा मारा। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। चश्मदीदों ने बताया कि आकाश बनर्जी अपने दो साथियों के साथ एक गाड़ी में रॉन्ग साइड से जा रहे थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो वह गाड़ी से बाहर आए और उस पुलिस वाले को एक थप्पड़ रसीद करते हुए बोले,' तुम जानते नहीं मैं कौन हूं ? मैं सीएम का भतीजा हूं। ' यह घटना बताती है कि ममता के राज में कानून व्यवस्था और सरकारी तंत्र के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा, यह एक और उदाहरण है इस बात का कि प्रदेश में कैसा जंगल राज चल रहा है। सीपीएम ने इस मसले को तुरंत उठाया।
प्रवक्ता के मुताबिक ' आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून अपना काम करेगा। '
ममता के इस जंगलराज में जब पुलिसवालो का यह हाल है तो आम जनता का क्या होगा ।कहा तक सहेगी आमजनता इस जंगलराज को।
ममता के इस जंगलराज में जब पुलिसवालो का यह हाल है तो आम जनता का क्या होगा ।कहा तक सहेगी आमजनता इस जंगलराज को।

No comments:
Post a Comment