जाट समुदाय ने सोमवार को फिर हरियाणा के हिसार जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल सेवाएं बाधित की। जाटो ने यह कदम राज्य तथा केंद्र सरकारों की नौकरी में आरक्षण की मांग मनवाने में विफल रहे उठाया।जाटों ने रविवार को केंद्र व राज्य सरकारों को जाट समुदाय के लिए सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए 24 घंटे के भीतर प्रावधान करने का अल्टीमेटम दिया था।जब अल्टीमेटम समाप्त होने पर भी कोई उचित कदम नही उठाया गया। तो प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारियों ने पिछले साल मार्च में हरियाणा के जाट बहुल हिसार, जींद और भिवानी में सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत आरक्षण के लिए प्रदर्शन किया था।प्रदर्शनकारियों ने हिसार जिले के मय्यर गांव में रेल सेवा बाधित कर दी। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस आश्वासन पर प्रदर्शन वापस ले लिया था कि राज्य सरकार इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाएगी।

very good this is the best way to show the problem.this goverment is very dumb
ReplyDelete