Expedia

click here

Wednesday, February 15, 2012

धोनी जैसा कोई नही बेहतरीन मैच फिनिशर

भारतीय कप्तान के रूप में भले ही महेंद्र सिंह धोनी दबाव में हों, लेकिन उनके विरोधी भी बल्लेबाजी में निचले क्रम में उनकी मैच को अंजाम तक पहुंचाने की काबिलियत के कारण वनडे क्रिकेट में उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर के रूप में करते हैं।बल्लेबाजी में जलवा दिखाने के अलावा धोनी ने 189 कैच, 69 स्टंपिंग और कई रनआउट भी किए हैं। आंकड़ों के साथ तुलनात्मक अध्ययन भी धोनी के पक्ष में गवाही देते हैं।  
श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा, 'अगर आप गेंद को एक इंच इधर या उधर फेंकते हो तो धोनी जैसा खिलाड़ी आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। वह शानदार फिनिशर हैं, वह धैर्य और संयम के साथ खेलते हैं।' वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, 'धोनी शानदार खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े यह दर्शाते है। वह काफी अच्छा स्ट्राइकर हैं और आपने अंतिम ओवर में क्लाइंट मैके पर लगाए छक्के के साथ यह देखा होगा।' 
आंकड़े भी धोनी के समर्थन में हैं। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी की मौजूदगी में जो 49 वनडे मैच जीते हैं उनमें यह विकेटकीपर बल्लेबाज 30 बार नॉटआउट रहा और इस दौरान उन्होंने 104.89 की औसत से रन बनाए। धोनी के शीर्ष विरोधी माइकल बेवन, लांस क्लूसनर, अब्दुल रज्जाक और जोंटी रोड्स औसत के मुकाबले में उनके आसपास भी नहीं हैं। धोनी अपने करियर में 200 मैचों में 50 बार यानी प्रत्येक चौथे मैच में नॉटआउट रहे हैं। उन्होंने अब तक 44 हाफ सेंचुरी और सात सेंचुरी बनाई हैं। यानी प्रत्येक चौथी पारी में वह कम से कम हाफ सेंचुरी बनाते हैं। धोनी ने 51.41 की अच्छी औसत से 6,632 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.32 का रहा है।   ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को भी निराशा हाथ लगी जब धोनी ने अंतिम ओवर में जरूरी 13 रन जुटा लाए। 
धोनी हालांकि स्वयं युवराज सिंह की मैच को अंजाम तक पहुंचाने की क्षमता से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, 'निचले क्रम में सिर्फ एक बल्लेबाज निरंतरता से रन बना पाया है और वह छठे नंबर पर युवराज सिंह हैं। यह बल्लेबाजी करने के लिए काफी मुश्किल क्रम है।' 



No comments:

Post a Comment