भारत में शौक से खाए जाने वाली पकौड़िया को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी पसंद करते है. जी हा, तभी तो उन्होंने सैन फ्रैंसिस्को के 'चाइना टाउन' स्थित एक रेस्तरा में खुद जाकर पकौड़ियों की खरीदारी की।ओबामा के एक करीबी की मानें तो उन्होंने 'ग्रेट ईस्टर्न रेस्तरा' से चीनी जायके की पकौड़िया यानी 'डिम सम डंपलिंग्स' खरीदी। जब ओबामा रेस्तरा के भीतर दाखिल हुए तो वहा मौजूद लोग हैरत में पड़ गए और उनकी ओर रुख कर लिया।
ओबामा ने चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उनसे कहा 'कैसे हैं आप? आपको देखकर अच्छा लगा।' रेस्तरा में ओबामा ने डायनिंग रूम में अपना वक्त बिताया और तस्वीरें खिचवाईं। आने वाले नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए पैसे जुटाने के मकसद से ओबामा अभी सैन फ्रैंसिस्को में हैं।
इससे एक बात तो साफ़ हो गयी की भारत हो या अमेरिका सभी जगह भारतीय खाने की मांग है

No comments:
Post a Comment