Expedia

click here

Monday, February 20, 2012

सांसद जयंत चौधरी रुपए लेते पकडे गए

एक के बाद एक सामने आते मामलो में ताजा मामला सामने आया है जहा कुछ नेताओ को आचार संहिता का उलंघन करते पाया गया । जयंत चौधरी समेत 4 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।जयंत चौधरी मथुरा से सांसद और राष्ट्रीय लोकदल नेता है। दरअसल अभिनेता विवेक ओबेराय, आरएलडी प्रत्याशी के प्रचार के लिए मथुरा आए थे। 
इसी दौरान मंच पर समर्थकों ने स्थानीय प्रत्याशी मेघश्याम सिंह को पैसे देने शुरू कर दिया। समर्थकों से पैसे लेकर स्थानीय प्रत्याशी अपनी जेब में रखते दिखे। इसी के बाद उनके खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है।

1 comment:

  1. oh wow one by one cheaters are show there real character.very good just give a tight slap to these types cheater or money orienteated politions.

    ReplyDelete