जम्मू-कश्मीर के शिक्षामंत्री ने शिक्षा विभाग के सारे नियम-कायदे को ताक पर रख कर न केवल शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से अपने बेटे की परीक्षा में नकल मारने के लिये पर्चियां बनवाईं, बल्कि शिक्षा विभाग के विजिलेंस स्कवाड ने जब मंत्री पुत्र को नकल मारते पकड़ा तो उसे आधे घंटे के भीतर बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया. बात इतने पर ही खत्म नहीं होती. मंत्री पुत्र के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बजाप्ता परीक्षा में आये प्रश्नों को उत्तर पुस्तिका में हल भी किया. इस घटना के चार साल बाद कहीं जा कर राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी. क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद को पद छोड़ने के लिये कह दिया गया था.इससे पहले 2010 में अपनी बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिये फर्जी परीक्षार्थी को बैठाने के आरोप में कांग्रेसी नेता जी एम सरूर को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अब शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद की विदाई उमर अब्दुल्ला को करना पड़ा है.
मंत्री के बेटे के रोल नंबर 228211 को लेकर परीक्षा में तैनात एक शिक्षक ने बोर्ड से की और आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र को न केवल नकल करने दिया गया, बल्कि गणित और ऊर्दू के पर्चे दूसरे शिक्षकों ने हल किये हैं. मामले की जांच की गई तो बात सही पाई गई क्योंकि दोनों ही विषयों की उत्तर-पुस्तिका में परीक्षार्थी दो-दो तरह की लिखावट थी. इसके बाद इस परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम रोकने के दिशा-निर्देश जारी किये गया. अपने बेटे को नकल कराने वाले जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद की छुट्टी हो गई है. पीरजादा को पिछले सप्ताह ही इस्तीफे के लिये कह दिया गया था. इसके बाद पीरजादा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करके अपनी स्थिति स्पष्ट की थी. बाद में शिक्षा मंत्री ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया.
चार साल बाद पिछले महीने जनवरी में दैनिक अखबार ग्रेटर कश्मीर ने शिक्षा मंत्री के बेटे की दो लिखावट वाली कॉपी को ही छाप दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. जिसकी रिपोर्ट के बाद शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद को पद से विदा लेना पड़ा.
dusro ko cheating se rokte hai or apne hi baccho ko cheating karne ki shiksha dete hai sabhi ko hta do ya phir sabhi baccho cheating karao
ReplyDelete