Expedia

click here

Friday, February 10, 2012

सोनिया गाँधी के आंसुओ पर छिड़ी बहस

आंसुओ पर छिड़ा युद्ध ।कांग्रेस महासचिव सोनिया गांधी   के आंसू  बटला एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर निकले थे या नहीं इसे लेकर बहस शुरू हुई ।जिस पर मुस्लिम नेता भड़क गये. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयानों पर मुसलिम नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मजलूमों के खून पर सियासत न करे। चुनावी दौर में यह मुद्दा उछलने से मुसलिम सियासत गरमा गई है। 
बटला मामले पर खुर्शीद ने कहा था कि मुठभेड़ में मारे गए मुसलिम नौजवानों के शवों की तस्वीरें देख कर सोनिया गांधी के आंसू निकल आए थे। वहीं दिग्विजय ने कह दिया है कि उस रोज सोनिया नहीं रोई थीं, बल्कि ये खुर्शीद की निजी राय हो सकती है। शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने जुमे की नमाज से पूर्व अपनी तकरीर में बटला मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बटला एनकाउंटर फर्जी था। इस मामले में कांग्रेस दोहरी नीति पर चल रही है।सफदरजंग शाही मसजिद के इमाम एवं बाबरी मसजिद एक्शन कमेटी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना नवाबुद्दीन नक्शबंदी ने कहा कि सोनिया के आंसू निकले थे या नहीं इससे मुसलमानों को कोई मतलब नहीं है। सवाल ये है कि मुठभेड़ में मारे गए लोगों को इंसाफ कौन देगा? 
कांग्रेस नेताओं की बीच छिड़ी इस बहस पर मुसलिम नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

No comments:

Post a Comment