Expedia

click here

Tuesday, February 7, 2012

विधानसभा: पोर्न देखते पकडे गये मंत्री जी भाजपा शर्मिंदा


कर्नाटक सरकार के दो मंत्री विधानसभा कार्यवाही के दौरान सदन में ही सेक्स वीडियो देखते पकड़े गए। पकड़े गए मंत्री लक्ष्मण सवदी और सीसी पाटिल  हैं। लक्ष्मण कर्नाटक सरकार में कार्पोरेशन मंत्री हैं जबकि सीसी पाटिल के पास महिला और बाल कल्याण विभाग है। विधानसभा में सेक्स  वीडियो देखते पकड़ने जाने के बाद मंत्रीजी भारतीय जनता पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। जिस वक्त मंत्रीजी अपने मोबाइल पर सेक्स वीडियो देख रहे थे उसी वक्त कार्यवाही रिकार्ड कर रहे  कैमरे ने उन पर फोकस कर दिया। 

 जैसे ही मंत्री के विधानसभा में सेक्स वीडियो देखने की खबर आई ट्विटर पर तीखी टिप्पणियां आने लगी। खबर आने के चंद मिनट बाद ही लक्ष्मण सवदी और कर्नाटक विधानसभा ट्विटर पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए। इस मुद्दे पर भाजपा  के खिलाफ प्रदर्शन होने की भी खबरें हैं।

No comments:

Post a Comment