Expedia

click here

Sunday, February 12, 2012

वैलेंटाइन डे पर फूलो और ग्रीटिंग कार्ड की कीमते बढेंगी


14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन का प्रेमी पूरे साल इंतजार कर एक-दूसरे को ऐसा गिफ्ट देने का प्रयास करते हैं, जो किसी दूसरे ने न दिया हो। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इस बार बाजार में ऐसा सामान आया, जो देखते ही दिल को छू लेता है। हर युवा अपनी प्रेमिका को देने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं। प्यार के इजहार के दिन वैलेंटाइन डे के लिए गिफ्ट शॉप के संचालकों ने तैयारी पूरी कर ली हैयुवाओं की चाह के लिए गिफ्ट शॉप संचालक हर बार ऐसे-ऐसे गिफ्ट लेकर आते हैं, जो देखते ही मन को भा जाते हैं। गिफ्ट शॉप पर युवाओं को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने बाहर तक गिफ्ट सजाए हुए है।
प्रेम के प्रतीक गुलाब फूल की कीमत वैलेंटाइन डे में बढ़कर 10 रुपये से 50 रुपये हो जाएगी। फूल विक्रेताओं ने बताया कि वैलेंटाइन डे का देखते हुए कोलकाता से अधिक से अधिक गुलाब का फूल मंगाया जा रहा है। ताकि प्रेम करने वालों को इस फूल की कमी न हो सके।
नववर्ष के बाद एक बार फिर ग्रीटिंग कार्ड की मांग बढ़ गई है। ज्यादातर युवा ग्रीटिंग कार्ड में अपने दिल की बात लिखकर देने की तमन्ना रखते हैं। बाजार में जो कार्ड उपलब्ध हैं, उसमें कैलिग्राफी राइटिंग की गई है और इसका साइज थोड़ा बड़ा है। साथ ही इसमें ऐसी स्याही का इस्तेमाल किया गया है, जिससे खुशबू निकलती है। ये कार्ड 50 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।प्यार भरे इस दिन को मानाने के लिए युवाओ ने भी कई तैयारिया की है.कोई पहले से ही बुके आर्डर कर रहा है तो कोई ऐसा गिफ्ट ढूंढ रहा है जो सबसे अलग हो ।

No comments:

Post a Comment