ओबामा की हत्या की साजिश रचने वाला उजबेक का नागरिक था.
उजबेक नागरिक ने एक फेडरल कोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की हत्या करने की साजिश रचने का दोष स्वीकार कर लिया है। पिछले वर्ष जुलाई में एक छद्म फेडरल एजेंट से एक मशीनगन खरीदने के बाद अलाबामा राज्य में एक सराय से गिरफ्तार कर लिया गया था। यह आदमी तभी से हिरासत में है। अलाबामा के एक कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोदिरोव के वकीलों ने कहा कि इस आदमी 22 साल के युवक ने दोष स्वीकार कर सम्भावित आजीवन कारावास की सजा से खुद को बचा लिया है और अब उसे 15 वर्ष तक के कारावास की सजा हो सकती है। सजा मई में सुनाई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि कोदिरोव, 2009 में स्टूडेंट वीजा हासिल करने के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था, क्योंकि उसने स्कूल में कभी दाखिला नहीं लिया। युवक उजबेक का नागरिक है और उसकी उम्र २२ वर्षीय है.
No comments:
Post a Comment