Expedia

click here

Friday, February 10, 2012

एक और निकला अय्याश नीतीश के विधायक का वीडियो

एक और अय्याश  का असली चेरा सामने आया ।नीतीश कुमार की पार्टी के एक विधायक का वीडियो सामने आया है।एक और निकला अय्याश।बिहार  के बड़हिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। वहां पर एक नृत्यांगना को देख कर उनका मन मचल गया और वे मंच पर चढ़ कर उनके साथ डांस करने लगे।
नाचने वाली लड़की  बार गर्ल थी   इसमें विधायक एक लड़की के साथ नाचते दिख रहे हैं।
 लेकिन विधायक जब उनके साथ डांस कर रहे थे तो उनके समर्थक नोट भी लुटा रहे थे। इस संदर्भ में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।











No comments:

Post a Comment