अमेरिका की एक अदालत ने एक नाइजीरियाई व्यक्ति को जिसका नाम उमर फ़ारूक़ अब्दुलमुतल्लिब है उसने अपने अंडरवियर में बम रख कर एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को उड़ाने की कोशिश करने के आरोप में गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उमर फ़ारूक़ अब्दुलमुतल्लिब नाम का यह शख्स आतंकी संगठन अल कायदा के आत्मघाती मिशन पर था। उमर एक धनी बैंकर का पढ़ा-लिखा बेटा है। 2009 में हुई इस घटना में विमान क्रिसमस के दिन डेट्रॉइट की उड़ान पर था।
अदालत में चल रहे ट्रायल के दूसरे दिन उमर ने उस वक़्त अदालत में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया जब उसने सभी आरोपों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
सजा की घोषणा के दौरान अब्दुल्मुताल्लब अपनी ठोड़ी के नीचे हाथों को रख अपनी कुर्सी पर पीछे झुककर बैठा रहा।
हालांकि यह बम पूरी तरह नहीं फट सका,लेकिन इससे हल्की आग लग गई जिससे अब्दुल्मुताल्लब की कमर बुरी तरह से जल गई। इसके पाद विमान के यात्रियों ने अब्दुल्मुताल्लब को पकड़ लिया और उसे नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस फ्लाइट 253 के सामने पकड़े रखा जबतक कि विमान लैंड नहीं कर गया ।

No comments:
Post a Comment